रमेश ठाकुर के साथ मेराज आलम- पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 12-09-2025
गौनाहा प्रखंड अंतर्गत बेलसण्डी पंचायत के पंचायत सचिव पर वार्ड सदस्यो के द्वारा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड बिकास पदाधिकारी से लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी व जिलाधिकारी तक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए है l इसमें जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा गौनाहा प्रखंड बिकास पदाधिकारी शिवजन्म राम को उक्त बेलसण्डी पंचायत की जांच करने का आदेश आया था, परन्तु गौनाहा बिडीओ शिवजन्म राम ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अन्नपूर्णा कुमारी को बेलसण्डी पंचायत मे वार्ड सदस्य एवं पंचायत सचिव नन्दलाल कुमार यादव के बिच समझौते कराने के लिये भेजा गया था l जिससे अभीतक बेलसण्डी पंचायत का एक भी योजना जांच नहीं हुई l

गौनाहा प्रखंड के अधिकारियो के लापरवाही से क्षुब्द होकर वार्ड सदस्यो ने पुनः एकबार जिला पंचायत राज पदाधिकारी से न्याय का गुहार लगाये l जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा वार्ड सदस्यो को लेटर दिया गया जिसमे साफ – साफ गौनाहा बीडीओ शिवजन्म राम को लिखा है की, उपर्युक्त विषय प्रासंगिक पत्र द्वारा उमेश प्रसाद, वार्ड सदस्य, वार्ड नं0-08 एवं अन्य वार्ड सदस्य, पंचायत-बेलसण्डी के हस्ताक्षर से प्राप्त आवेदन पत्र जो पंचायत सचिव नंदलाल कुमार बेलसण्डी द्वारा कराये गये योजनाओं में अनियमितता तथा बिना कार्यकारिणी की बैठक किये ही योजनाओं का स्वयं चयन करने के संबंध में है, की जाँचकर प्रतिवेदन की मांग की गई थी, जो अबतक आपसे अप्राप्त है। पुनः उक्त के संबंध में छोटे खाँ, उप मुखिया, पंचायत-बेलसंडी द्वारा जिला पदाधिकारी, प० चम्पारण को आवेदन दिया गया है कि अभी तक प्रासंगिक पत्र के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, गौनाहा द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। अतः उपरोक्त आवेदन-पत्र की प्रति संलग्न कर भेजते हुए निदेश है कि आवेदन पत्र में वर्णित तथ्यों की स्वयं जाँचकर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इधर वार्ड सदस्यो का कहना है की अबकी बार यदि जिला पंचायत राज पदाधिकारी के दिये गये समय पर बेलसण्डी पंचायत जांच नहीं होता है तो हमलोग मजबूर होकर गौनाहा ब्लॉक का घेराव करेंगे l