गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ /गोपालगज । बिहार सरकार के द्वारा आज से छह माह पूर्व आंगनबाडी केंद्रों पर गर्मी से बचाव हेतु बच्चो को पंखा की हवा उपलब्ध कराने हेतु बिजली की व्यवस्था की गई जिसके तहत प्रत्येक आंगनबाडी केंद्र पर स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है परन्तु कुछ ऐसे स्मार्ट मीटर आंगनबाडी केंद्र पर लगे है जिसमे आज तक आंगनबाडी केंद्र पर बिजली कि सप्लाई नही दी जा सकी है कुछ ऐसे स्मार्ट मीटर विभाग के द्वारा लगाया गया है कि बिजली की सप्लाई मीटर तक नही दी जा रही है तो आंगनबाडी केंद्र में बिजली सप्लाई होने की बात तो दूर है। बताते चले कि करीब आज से छह माह पूर्व मांझा प्रखण्ड के मांझा पूर्वी पँचायत के मांझा टोला लँगतु हाता आंगनबाडी केंद्र पर बिजली विभाग के द्वारा स्मार्ट मीटर आंगनबाडी केंद्र लगयाः है परन्तु बिजली की सप्लाई आज तक नही दी गयी है जिससे ये प्रतीत होता है कि विभाग के कर्मी हो या बिजली विभाग की अधिकारी हो अपने कार्य के प्रति सक्रियता न दिखाते हुए लापरवाह बने हुए है । जिसके कारण गर्मी से बचाव हेतु सरकार के द्वारा आंगनबाडी केंद्र के बच्चो के लिए किए बिजली की व्यवस्था का लाभ नही मिल पा रहा है तथा बच्चे गर्मी भरी उमस में स्कूल पूर्व शिक्षा लेने को विवश है इसकी सुधि लेने वाला कोई नही है ।