शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा एक आंचल द्वारा राजस्व महाअभियान के माध्यम से कई जमाबंदी वितरण पत्र बटा गया। राजस्व महाअभियान में ग्रामीण और बगहा नगर के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बगहा एक की अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि 16 अगस्त से 11 सितंबर तक राजस्व महाअभियान बगहा प्रखंड एक के सभी 24 पंचायत में शिविर लगाकर किया गया। सीओ ने बताया कि पूरे अंचल के 141 मौजे में एक लाख 56 हजार 69 जमाबंदी के आवेदन मिले। जिसको विभाग के 11 हल्का कर्मियों द्वारा एक लाख 22 हजार 828 जमाबंदी का वितरण आंचल द्वारा किया गया। सीओ ने बताया कि आगामी 21 सितंबर से प्राप्त आवेदन के तिथि के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाएगा । इस राजस्व अभियान में अंचल के हलका कर्मियों में पवन कुमार, रोहित , बिना , अभिज्ञान आदि के मौजूद गेम में जमाबंदी वितरण किया गया।