नव सिर्जित दो उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं मुखिया

0
20

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

मांझागढ़/ गोपालगज ।दो नव सिर्जित उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं मुखिया बताते चले कि मांझा प्रखण्ड अंतर्गत जंगरनाथा पँचायत के मुखिया अनिता देवी के अथक प्रयास से पँचायत भवन में स्थापित नव सिर्जित उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
किया गया मांझा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तारिक इब्राहिम एवं जंगरनाथा पँचायत के मुखिया अनिता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया इस स्वास्थ्य केंद्र के स्थापित हो जाने से इस गांव के लोगो को छोटी मोटी बीमारी से छुटकारा पाने हेतु दवा के लिए मांझा और गोपालगज कि चकर नही लगाना पड़ेगा इसी स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य पर छोटी मोटी बीमारियों की इलाज कर रोग से छुटकारा पाने हेतु दवा भी निशुल्क रोगियों को मिलेगा वही दूसरी तरफ मांझा प्रखण्ड के दियरा क्षेत्र के पँचायत निमुइया पँचायत भवन में स्थापित नव सिर्जित उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं मुखिया विनोद सहनी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस मौके पर स्थानीय वार्ड सदस्य ,पँचायत समिति सदस्य , आंगनबाडी सेविका स्वास्थ्य समिति प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार ,बी एम सी नवीन कुमार तथा ग्रामीण उपस्थित थे । इस उप स्वास्थ्य केंद्र के स्थापित होने से दियरा के लोगों को छोटी मोटी बीमारियों के इलाज हेतु दियरा से मांझा 9 किलोमीटर की चकर नही लगाने पड़ेंगे अब इस पँचायत के लोगो का छोटी मोटी बीमारियों का इलाज इसी उप स्वास्थ्य केंद्र में हो जाएगा रोग से छुटकारा पाने हेतु दवा भी मिल जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here