रातों-रात एसपी का औचक निरीक्षण, थानों में मची हलचल

0
16

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार


पश्चिम चंपारण बेतिया के पुलिस अधीक्षक ने 11-12 सितम्बर की मध्य रात्रि में शिकारपुर एवं लौरिया थानों का औचक निरीक्षण किया। अचानक की गई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। अधिकारियों और कर्मियों की तत्परता जांची गई तथा कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए।रात्रिकालीन निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सीधे शिकारपुर थाना पहुंचे। यहां उन्होंने थाना परिसर का जायजा लिया, अभिलेखों और हथियार गृह की जांच की तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल से सवाल-जवाब किए। इसके बाद वे लौरिया थाना पहुंचे और वहां भी रिकॉर्ड, गश्ती दल की उपस्थिति तथा गतिविधियों का बारीकी से मूल्यांकन किया।

एसपी महोदय ने थाना अध्यक्षों व पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गश्ती को और चुस्त-दुरुस्त किया जाए, ताकि अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। साथ ही आमजन से तालमेल बनाकर हर शिकायत का त्वरित निपटारा करने पर भी जोर दिया।निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से कहा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता की सुरक्षा है। अपराध पर काबू पाना और लोगों को निडर वातावरण उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अनुशासन और सतर्कता से ही यह संभव है।

इस औचक निरीक्षण की चर्चा रात भर इलाके में होती रही। स्थानीय निवासी संजय कुमार ने कहा—
“रात में एसपी साहब का निरीक्षण होना अपने आप में संदेश है कि पुलिस हर समय सक्रिय है। इससे आम जनता को भरोसा मिलता है। वहीं शिकारपुर की मीरा देवी ने कहा अगर गश्ती और सख्त हो जाए तो अपराधियों का मनोबल टूटेगा और गांव-गांव में शांति कायम होगी। रात्रि में हुए इस निरीक्षण ने पुलिसकर्मियों में जवाबदेही और सतर्कता की भावना को और मजबूत किया है। पुलिस अधीक्षक की इस पहल का स्वागत आमजन ने किया और उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here