बाल्मिकीनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकिनगर। शुक्रवार को गंडक बराज पर तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ लिया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना अंतर्गत गोरे गांव निवासी निशेष कुमार, पिता रविंद्र महतो के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हाल ही में नेपाल के नवलपरासी जेल तोड़कर भागे कैदियों में निशेष भी शामिल था। आंदोलन के दौरान आमजन द्वारा जेल तोड़े जाने के बाद सैकड़ों कैदी फरार हो गए थे। उन्हीं में से एक निशेष था, जो नेपाल की जेल में मादक पदार्थ सेवन और बिक्री के मामले में सजा काट रहा था। इसकी पुष्टि हेतु कई बार स्थानीय वाल्मीकिनगर पुलिस पुलिस से दूरभाष पर संपर्क साधने पर कोई संपर्क नहीं जुड़ पाई प्राप्त जानकारी अनुसार नेपाल पुलिस से संपर्क कर निशेष कुमार को उनके हवाले कर दिया है।