विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां गांव के पास गुरुवार की रात पुलिस और शराब तस्करों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से चली गोलीबारी में एक कुख्यात शराब तस्कर को गोली लग गई। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक स्कार्पियो वाहन, भारी मात्रा में अवैध शराब और हथियार बरामद किया। पकड़ा गया शराब तस्कर सिवान जिले का रहने वाला सद्दाम बताया जा रहा है, जो लंबे समय से इस धंधे में लिप्त था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित स्वयं सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। किसी भी हाल में अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्या बोले ग्रामीणों ,,,,,
भठवां गांव के आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि देर रात अचानक गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। लोग अपने घरों में दुबके रहे। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन शराब तस्करों की गतिविधियाँ बढ़ी हुई हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई होती रहेगी।