विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा, आगामी बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बगहा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ होती जा रही हैं। इसी क्रम में जन सुराज पार्टी की 04 बगहा विधान सभा की भावी प्रत्याशी स्मिता चौरसिया ने अपने जनसंपर्क अभियान को और धारदार बना दिया है। पिछले कई दिनों से वे लगातार गांव-गांव, गली-मोहल्लों और नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में जाकर लोगों से सीधे संवाद कर रही हैं। उनका जनसंपर्क दौरा बगहा प्रखंड एक के महुड़ा, सिंगाड़ी, परसौनी, प्रतापपुर, चौतरवा, चखनी रजवटिया सहित नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 तेलिया टोला, रतनमाला, सहित नगर और अन्य मोहल्लों तक पहुँच चुका है।

जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय लोग उन्हें बड़ी गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। चाहे महिलाएं हों, युवा हों या बुजुर्ग—सभी वर्गों में स्मिता चौरसिया को लेकर उत्साह और विश्वास साफ झलक रहा है। लोग खुलकर कह रहे हैं कि अब बगहा विधानसभा में बदलाव की बयार बह रही है और जनता ऐसे ऊर्जावान और ईमानदार नेतृत्व की तलाश में है, जो न सिर्फ उनकी समस्याओं को समझे बल्कि उन्हें सुलझाने की दिशा में ठोस कदम भी उठाए।
इस बार क्या है जनता की राय,,,,,,,,
क्षेत्र के ग्रामीणा लोगों का कहना है कि हमने नेताओं को आते-जाते बहुत देखा है, लेकिन स्मिता चौरसिया जिस तरह घर-घर आकर हमारी बात सुन रही हैं, वह काबिले तारीफ है। हमें भरोसा है कि ये बगहा का चेहरा बदल सकती हैं। कई लोगों ने रूबरू होते हुए कहा कि हमारे इलाके में शिक्षा और स्वास्थ्य की बहुत दिक्कत है। स्मिता चौरसिया ने आश्वासन दिया है कि अगर वे विधानसभा पहुँचती हैं, तो इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगी। जिसको लेकर महिलाओं का उन पर विशेष विश्वास है।
क्या बोली भावी प्रत्याशी स्मिता चौरसिया,,,,,,,

जनसंपर्क अभियान के दौरान स्मिता चौरसिया ने कहा, जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद मुझे लगातार मिल रहा है। यह मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी भी है। अगर मुझे बगहा की जनता अवसर देती है, तो मैं सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों को लेकर विधानसभा में मज़बूती से आवाज उठाऊंगी और विकास की नई दिशा दूँगी।
क्यों है बदलाव की चर्चा,,,,,,
स्थानीय स्तर पर अब चर्चा का मुख्य विषय यही है कि इस बार बगहा विधानसभा में परिवर्तन की लहर तेज़ है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि स्मिता चौरसिया जैसी नई और ऊर्जावान चेहरा जनता के विश्वास पर खरी उतरेंगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जनता अपने बहुमूल्य वोटों से उन्हें भारी बहुमत के साथ विजयी बनाकर विधानसभा तक पहुँचाती है, ताकि बगहा की आवाज मजबूती से सदन तक गूंज सके।