लगभग 60 वर्ष पूर्व बना पुल आज हो चुका है खस्ताहाल और दयनीय।
प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों का होता है आवागमन।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
बेतियां और नौतन विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाला अमवा मझार पंचायत के फरवा गांव स्थित 55 पुल का निर्माण आज से लगभग 60 वर्ष पूर्व कराया गया था। रखरखाव और मरम्मत के अभाव में आज पुल पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं।जगह-जगह जल जमाव होने लगा है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है। बताते चले की इस पुल से होकर बेतिया विधानसभा क्षेत्र के रामनगर बनकट अहवर कुड़िया लाल सरैया जौ कटिया अमवा मझार तथा नौतन विधानसभा क्षेत्र के पकड़िया बिशुन पुरा महुआ मदरसा कठैया आदि क्षेत्रों के राहगीर प्रतिदिन आवागमन करते हैं। यह पुल अरेराज बेतिया मुख्य मार्ग से भी जुड़ता है। जय किशोर प्रसाद दशरथ प्रसाद नीतीश ओझा भोला प्रसाद ओमप्रकाश प्रसाद अभय प्रसाद कृष्णमोहन प्रसाद विनोद शाह विजय कुमार मुन्ना राम बिट्टू कुमार महेंद्र प्रसाद सुकेश प्रसाद देव नंदन प्रसाद आदि राहगीरों का कहना है कि गड्ढे में तब्दील व जर्जर पुल खतरे को दावत दे रहा है। कभी भी भयानक हादसा हो सकता है। अमवा मझार पंचायत के मुखिया लालदेव राम ने प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए इस गड्ढे नुमा पुल कि जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है।