विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने एक भेंट में बताया कि अक्सर सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन और खेलकूद के माहौल पर सवाल होते रहते हैं। इन सब के बीच इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के शिक्षकों ने अपने नवाचार से न केवल शिक्षण को उत्कृष्ट बना दिया है, बल्कि स्कूल का परिणाम भी शत् प्रतिशत हो गया। गुरु जी ने गर्व के साथ कहा कि आज भी मेरे कुछ प्रिय शिष्य ब्रह्म मुहूर्त में मिस कॉल भेज कर अपनी हाजिरी देते रहते हैं।
उसमें से एक बानगी प्रस्तुत कर रहा हूं।इस ग्रामीण क्षेत्र में साधन के अभाव में भी जिन बच्चों को मैंने शिक्षा दिया उनमें से एक मधुआ ग्राम निवासी मेरा होनहार शिष्य अनूप कुमार अपने हुनर से मधुबनी बांसी रोड पर निर्धन बच्चों को खेल कूद और योगा से जोड़ कर क्षेत्र के बच्चों में सुखद तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है। प्रातः 4: 00 बजे लगभग दो दर्जन बच्चों के साथ रोड पर दौड़ लगाना, योगा करना नियम सा हो गया है।
अनूप कुमार ने बताया कि गुरुजी से शिक्षा प्राप्त करते समय हम लोग, उनके भीशील बजाते ही दौड़ने निकल जाते थे।इसी नियम का पालन आज भी हम सभी करते हैं।हमारा क्षेत्र शुद्ध रूप से पिछड़ा एवं ग्रामीण है। फिर भी गुरु जी से प्रेरणादाई संदेश प्रति दिन प्राप्त होता रहता है।हम सभी शिष्य गुरु जी के स्वस्थ एवं दीर्घजीवी होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।