माननीय मुख्यमंत्री ने किया मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ।

0
11

2700 जीविका ग्राम संगठनों में शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम।

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया। माननीय मुख्यमंत्री ने आज मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएँ समाहरणालय सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ी रहीं। नगर क्षेत्र की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पोर्टल का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार, उपविकास आयुक्त श्री सुमित कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार से एक महिला को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपये की प्रथम किस्त दी जाएगी। रोजगार आकलन के बाद पात्र महिलाओं को भविष्य में 2 लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री आर. के. निखिल ने बताया कि जिले के सभी 2700 ग्राम संगठनों में इस योजना की जानकारी देने हेतु विशेष बैठक का आयोजन आज किया जा रहा है। साथ ही साथ इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदन की प्रक्रिया बड़े पैमाने पर प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इसी माह पात्र महिलाओं के खातों में राशि का हस्तांतरण कर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।

स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि 18 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा और उन्हें स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने महिलाओं को सचेत किया कि महिलाएं किसी भी बिचौलियों के बहकावे में नहीं आयेंगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here