हर सबूत की हो रही बारीकी से जांच,घटनास्थल पर पहुँचे बेतिया एसपी!

0
86

विजय कुमार शर्मा बगहा प०चम्पारण (बिहार)
07-09-2025

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के संत घाट में शनिवार (06 सितंबर 2025) को बरामद हुए शव ने पूरे इलाके को दहला दिया है। रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई इस हत्या ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया स्वयं घटनास्थल पर पहुँचे और मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2), तकनीकी शाखा के अधिकारी, बैरिया थाना अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद रहे। एसपी ने घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये मामले का शीघ्र खुलासा करने का आदेश दिया।

स्थानीय लोगों से पूछताछ

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सुबह-सुबह शव मिलने के बाद से पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा और पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है। एसपी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों की शीघ्र पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।तकनीकी शाखा द्वारा मिले सभी सबूतों का वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण किया जाए।इलाके में गश्ती बढ़ाई जाए ताकि आम लोगों में विश्वास कायम हो।

पुलिस की प्रतिबद्धता

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था के संधारण और अपराध नियंत्रण को लेकर हर स्तर पर सजग और प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में जिले में अपराधियों को सिर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

इलाके में दहशत, पर पुलिस पर भरोसा

हत्या की यह वारदात संत घाट के आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों में दहशत का माहौल है, लेकिन साथ ही पुलिस की तत्परता देखकर लोगों में भरोसा भी जगा है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here