विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
प्रखंड बगहा एक अंतर्गत चखनी रजवटिया पंचायत स्थित निजी कोचिंग सेंटर अंश क्लासेस में रविवार को शिक्षक दिवस धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों ने मनमोहक नृत्य, गीत और कविताओं के जरिए गुरु-शिष्य परंपरा की महिमा का गुणगान किया। बच्चों ने कोचिंग सेंटर के संस्थापक शिक्षक अंशु कुमार गुप्ता को पुष्पगुच्छ पहनाकर गुलदस्ता और ग्रीटिंग कार्ड भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर संस्थापक शिक्षक अंशु कुमार गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा—
गुरु होने का सबसे बड़ा सुख तब मिलता है जब अपने शिष्य संस्कार और शिक्षा दोनों में आगे बढ़ते हैं। बच्चों का यह सम्मान मेरे लिए अमूल्य धरोहर है।

क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने बताया,,,,
अंश सर न सिर्फ हमलोगों के पढ़ाई में मार्गदर्शन करते हैं बल्कि जीवन में अनुशासन और संस्कार भी सिखाते हैं। आज हमसभी उन्हें धन्यवाद कहने का छोटा-सा प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि शिक्षक ही वह दीपक हैं जो हमारे जीवन को दिशा दिखाते हैं। आज का दिन हमें याद दिलाता है कि बिना गुरु के ज्ञान अधूरा है। इस अवसर पर बच्चों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी याद किया। बच्चों ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने और शिक्षा के महत्व को समाज तक पहुंचाने का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोचिंग सेंटर का माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा और बच्चों में अपार उत्साह देखने को मिला।