विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
पटना। राजधानी पटना स्थित जन सुराज पार्टी कार्यालय एवं शेखपुरा हाउस आज राजनीतिक सरगर्मियों से गुलजार रहा। प्रदेश महिला महासचिव एवं खटौरी पंचायत की मुखिया स्मिता चौरसिया ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर अपनी सशक्त राजनीतिक मौजूदगी का अहसास कराया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उदय प्रताप सिंह, प्रदेश महिला महासचिव इंदु सिन्हा, गीता पाण्डेय, युवा अध्यक्ष प्रो. कुमार शांतनु एवं प्रदेश महासचिव किशोर कुमार मुन्ना जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ संगठन के विस्तार, महिला भागीदारी और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर गहन चर्चा हुई।

स्मिता चौरसिया ने कहा कि “जन सुराज बिहार की राजनीति का भविष्य है। पार्टी की नीतियाँ जनता की आवाज़ हैं और हम सब मिलकर बगहा से लेकर पूरे प्रदेश में बदलाव की नींव रखेंगे। आने वाले चुनाव में जनता ही असली ताकत बनेगी।” राजनीतिक हलकों में यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि बगहा विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी के रूप में स्मिता चौरसिया की सक्रियता लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। जन सुराज पार्टी के नेताओं के साथ उनकी यह बैठक आने वाले दिनों में संगठन और जनाधार को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।