विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया, पश्चिम चम्पारण। दिनांक 06 सितम्बर 2025 की सुबह लगभग 9 बजे बैरिया थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि संत घाट में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जाँच-पड़ताल के दौरान शव की पहचान भोला कुमार (पुत्र बिक्रम पटेल, निवासी तधवानंदपुर) के रूप में की गई। मृतक के परिजनों को सूचना देने पर उन्होंने बताया कि भोला कुमार बीते 10–12 दिनों से अपने घर पर न रहकर अपनी मौसी के घर ओझवलिया, थाना बैरिया में रह रहा था तथा बिजली मिस्त्री का कार्य करता था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की मौत हत्या है अथवा किसी अन्य कारण से हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं आगे की जांच के बाद ही हो सकेगा।