शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा बाजार स्थित हारूनिया इस्लामिया मोईनियां मदरसा में मिलाद उल नबी के अवसर पर जलसा का आयोजन शुक्रवार को शाम में हुआ। जलसे में काफी लोगों की भीड़ रही। बगहा के नगर वासियों ने हर्ष उल्लास के साथ मिलाद उल नबी मनाया। हारूनिया मोईनियां मदरसा में सिरतुल नबी (पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन) जलसे के अवसर पर कई मौलाना और बच्चों ने नात पढ़ा। इस जलसे की सदारत मोहम्मद इब्राहिम ने किया। जलसे का संचालन सदर मुदरिस अब्दुल वहाब कासमी ने किया। सीरत उल नबी में नात पढ़ने वाले में मौलाना जुबेर, मुफ्ती गयासुद्दीन कासमी, कारी मोहम्मद शाहिद, हाफिज परवेज आलम, जावेद आलम और बच्चों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में नात और वाक्या बयान किया। इस मौके पर बगहा के खुसूसी मेहमानों में प्रख्यात शायर डॉ शकील मोईन, अधिवक्ता व पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि पति फिरोज आलम, मोहम्मद साबिर , मोहम्मद गयासुद्दीन , मोहम्मद आजम , मो० मोबीन, महफूज आलम, आलमगीर रब्बानी , मोहम्मद अबू लैस , कारी कलीमुल्लाह, कारी सद्दाम हुसैन आदि लोग मौजूद थे।