बाल्मिकीनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकिनगर। गंडक बराज से निकलने वाली तिरहुत मुख्य नहर के पावर हाउस के पास स्थित जाली पुल पर शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवती का शव पानी में फंसा देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष प्रतीत हो रही है और प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि वह कुछ घंटे पूर्व ही नदी में डूबी है। शव पूरी तरह सुरक्षित है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि घटना शनिवार की ही सुबह की है। मृतका अविवाहित प्रतीत होती है। उसने नीले रंग की टी-शर्ट और लूजर पहन रखी थी तथा हाथों की उंगलियों में नेल पॉलिश भी लगी हुई थी।
अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने नेपाल पुलिस को इसकी सूचना देने की बात कही है ताकि मृतका के परिजनों तक जानकारी पहुंच सके। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, शव सबसे पहले पावर हाउस के समीप पानी में फंसा हुआ नजर आया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। अचानक मिली इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेपाल सीमा क्षेत्र होने के कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन एक युवा महिला का इस तरह से नदी में डूबना और शव का इस हाल में मिलना कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।