आधुनिक तकनीक से लैश है
मावरा किया :- सीईओ उत्तम प्रकाश ।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया मोतिहारी मार्ग स्थित मछली लोक के समीप सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री सह नौतन विधायक नारायण साह तथा चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने संयुक्त रूप से मावरा किया शो रूप का उद्घाटन किया । अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दर में काफी सुविधा दिए जाने के कारण अब हाई लेवल की गाड़ियां भी आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। पूर्व मंत्री सह नौतन विधायक एवं चनपटिया विधायक ने कहा की अब लग्जरी गाड़ियां भी आम लोगों के लिए की किफायती दरों पर उपलब्ध हो जाएगी ।सीईओ उत्तम प्रकाश ने बताया कि मोतिहारी, गोपालगंज ,सिवान के बाद अब बेतिया में मावड़ा किया का शोरूम खोला गया है जहां आधुनिक तकनीक पर आधारित गाड़ियां सुंदर एवं आकर्षक रंगों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगी ।मौके पर डायरेक्टर राहुल जायसवाल एवं अमित कुमार ने आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया
तथा उनके द्वारा उपस्थित ग्राहकों को मावरा किया गाड़ी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। ।मौके पर वीरेंद्र प्रसाद, कृष्ना कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष सत्रुधन प्रसाद कुशवाहा , अंकुर दर्शन, जफर आलम, श्याम किशोर , सुनील कुशवाहा , अंशु सिंह ,संजय जायसवाल,डॉक्टर दीपक जायसवाल, पूर्व विधायक प्रकाश राय,मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।