छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

0
120

शादमन शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा अनुमंडल निजी और सरकारी विद्यालयों में धूमधाम से शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया । जिसमें माउंट वाली स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली, सनराइज पब्लिक स्कूल, सिटी मोंटेसरी स्कूल, हेलो किड्स स्कूल, आदियों में बच्चों ने शिक्षको के साथ शिक्षक दिवस मनाया। वही पारस नगर स्थित हेलो किड्स स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने शिक्षकों को गुलदस्ता और ग्रीटिंग कार्ड भेंट कर सम्मान प्रकट किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की गई।

विद्यालयों के बच्चों ने गीत, नृत्य और कविताओं के जरिए अपने गुरुजनों के प्रति आभार जताया। छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को ज्ञान,अनुशासन और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। शिक्षक दिवस समारोह में स्कूल की डायरेक्टर सौम्या सिंह और सेंटर हेड आदर्श कुमार ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इसी प्रकार बागान मंडल के सभी विद्यालयों में हर्ष उल्लास के साथ शिक्षक दिवस संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here