शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा स्थित 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल वाहिनी मुख्यालय में कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के कुशल मार्गदर्शन में बहुप्रतीक्षित सर्व धर्म स्थल का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । इस भव्य आयोजन में बगहा अनुमंडल कई लोगों ने इस प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया। जिनमें अर्पणा सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष बेतिया, प्रेमा विक्रम शाह रानी रामनगर, पप्पू गुप्ता प्रतिनिधि अध्यक्षा नगर परिषद बगहा, आदि के साथ वाहिनी के समस्त अधिकारीगण, संदीक्षा परिवार, बिहार पुलिस प्रशिक्षु व बड़ी संख्या में जवान उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि दिनांक 4 सितंबर को विधिवत्त पूजा-अर्चना के साथ वाहिनी के नव निर्मित मंदिर में कलश स्थापना किया गया था। जिसके बाद पूरी श्रद्धा, उत्साह और उमंग के साथ वाहिनी के नव निर्मित मंदिर में आदिशक्ति माता दुर्गा, माता लक्ष्मी, भगवान श्री गणेश, माता पार्वती, शिवलिंग और श्री नंदी महाराज की प्रतिमाओं की विधिवत और पूरे भक्ति-भाव से प्राण प्रतिष्ठा किया गया।