एसआईआर के विरोध में प्रधानमंत्री और अमित शाह का पुतला फूकाया

0
39


बेतिया राज की जमीन पर नीतीश सरकार भूमिहीन व महागरीबों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का के मकान देने का वादा पूरा करें – रवीन्द्र कुमार रवि


जिले में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाओ – हरिशंकर प्रसा

मांगें पूरी नहीं होने पर 1 अक्टूबर से सामुहिक अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल होगा – भाकपा (माले) रेड फ्लैग


फर्जी वोटरों के बदौलत सरकार चलाने की साजिश पर मोदी, शाह अपने पद से इस्तीफा दें – राज्य सचिव


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


बिहार में एसआईआर (मतदाता सूचि का विशेष गहन संसोधन) रद्द करने, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने और जरुरतमंद व्यक्तियों को लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रुपये अनुदान राशि में हो रही देरी को लेकर भाकपा (माले) रेड फ्लैग के जिला कमिटी की ओर से पांच सूत्रीं मांगों को लेकर शहीद स्मारक से समाहरणालय के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा एक विशाल प्रदर्शन निकाला गया। समाहरणालय के गेट के पास भाकपा (माले) रेड फ्लैग के प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का पुतला को जलाया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुये भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार रवि ने कहा नरेन्द्र मोदी,अमीत शाह और मुख्य चुनाव आयोग की मिली भगत से बिहार में गरीब,दलितों और अल्पसंख्यकों सहित लगभग 65 लाख व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है।मतदाता सूचि से नाम हट जाने पर शायद भविष्य में उन्हें राशन,पेंशन,नौकरी सहित अन्य सरकारी लाभों से भी वे लोग वंचित तक हो सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन और लघु उद्यमी योजना के तहत जरुरतमंद व्यक्तियों को अनुदान स्वरूप दो लाख रुपयें देने का वादा को अभी तक पश्चिम चम्पारण में कोई अमली जामा नहीं पहनाये जाने पर काफी खेद प्रकट किया।आगे रवीन्द्र कुमार रवि ने कहा की जिले के लगभग सभी अंचलों में भूमिहीनों और महागरीबों की सूचि अंचलाधिकारी को दिया गया है। आज भी बाढ़ के कटाव जिले में जारी है।शासन, प्रशासन की ओर से कटाव को रोकने के लिए किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। अगर यहीं लापरवाही रही तो 2025 के आगामी विधानसभा के चुनाव में डबल इंजन की सरकार को जनता द्वारा भारी खामियाजा भुगतान पड़ेगा।राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र ने जिला समाहर्ता महोदय को धन्यवाद देते हुये कहा की चार माह के अन्दर जिला पदाधिकारी द्वारा पश्चिम चम्पारण जिला में लगभग 11 सौ भूमिहिन व्यक्तियों को पांच डिसमिल जमीन का पर्चा दिया गया है। परन्तु पश्चिम चम्पारण में बाढ़ द्वारा विस्थापित हो चुके हजारों परिवार आज भी जहां-तहां अन्यत्र जगहों पर झुग्गी झोपड़ियों में किसी तरह से गुजर बसर कर रहे हैं। रेड फ्लैग के जिला सचिव का० हरिशंकर प्रसाद ने कहा की वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमीत शाह के शासनकाल झूठ और फरेबी का रहा है। पूरे देश के राष्ट्रीय सम्पदा को मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के हाथों गिरवी रख दिया है।आगे उन्होंने ने जोर देकर कहा कि क्रोनी पूंजीवाद और लिबरल लोकतंत्र के बीच लड़ाई और धारदार हुयी है।भारत के परिप्रेक्ष्य में यह लड़ाई पूंजीवाद बनाम गरीबों के बीच और निखर रही है।सभा को प्रेम शंकर साह, अशर्फी राम, लालबाबू साह,रामतली मियां,शशिभूषण प्रसाद, सुदामा साह,प्रियंका कुमारी, जोहरा खातून,नैमुन नेशा,श्यामपति देवी,अनिता देवी,आदि नेताओं ने भी संबोधित किया। अंत में के रुक्साना खातून, सविता देवी, हशरुन खातून, प्रमिला कुमारी, हलिमा खातून, नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की ओर से 5 सूत्रीं मांगों का एक पत्र महामहिम राज्यपाल के नाम से जिलाधिकारी महोदय को 160 और भूमिहिन व्यक्तियों की सूचि और 20 महागरीब जरुरतमंद लोगों के नाम लघु उद्यमी योजना के लिए सौपी गयी।भाकपा (माले) रेड फ्लैग के नेताओं ने कहा की यदि शासन, प्रशासन की ओर से 30 सितंबर 2025 तक भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन नहीं दी जाती है तो 1 अक्टूबर 2025 से जिला समाहर्ता के समक्ष सामुहिक रुप से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और जेल भरो अभियान चलाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here