शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल के रामनगर नगर परिषद क्षेत्र के सबुनी मुख्य पथ मिस्कार टोली स्थित परमार्थ संस्थान के प्रधान कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सेवानिवृत्त शिक्षक रामलोचन प्रसाद को सम्मानित किया गया। सादे समारोह में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं. आचार्य दिनेश शुक्ल एवं महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक सदाकांत शुक्ल के हाथों यह सम्मान प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि शिक्षक रामलोचन प्रसाद अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में भी पंचायती मध्य विद्यालय में अपनी सेवा दिए। यह प्रथम सम्मान सन् 2018 ई. में आचार्य दिनेश शुक्ल को दिया गया था। शुक्ल के अलावा ध्रुव राम , ब्यास नाग , राजेश कुशवाहा , शमीमा खातून , रघुनाथ महतो तथा नागेंद्र महतो को यह सम्मान प्रतिवर्ष क्रमशः दिया जा चुका है। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक दिनेश मुखिया , उप मुखिया मनीष पांडेय , रमेश यादव , अनुराग मिश्र , मयूरसेन यादव , सुबोध यादव, दीपक साहु , कृष्णा तिवारी , संतोष पॉलुस , मंजीत उराँव तथा संस्थान के अन्य सदस्य उपस्थित थे।