विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
मधुबनी। राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज, मधुबनी में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य पं. भरत उपाध्याय गुरुजी ने शिक्षा प्रेमियों को प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों को अपने शैक्षणिक सत्र की शुरुआत प्रेरणादायी कार्यक्रमों से करनी चाहिए। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी पौधा लगाकर यह संकल्प ले कि जैसे वह अपनी शिक्षा को मूल्यों से सींचेगा, वैसे ही पौधे को भी सींचकर एक छायादार वृक्ष बनाएगा। यह परंपरा आने वाली पीढ़ियों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करेगी।
उपाध्याय जी का संदेश आचार्य नीरज शांडिल्य ने वाचन किया।
प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान का पर्व है। शिक्षक पूरे वर्ष छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मेहनत करते हैं और ऐसे अवसर विद्यार्थियों और शिक्षकों के रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं।