वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकिनगर। अवैध बालू खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक पर प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार खान निरीक्षक चौधरी सुर्यमणि भाई पटेल के आवेदन पर भोला साह, पिता बाल किशुन साह, निवासी हवाई अड्डा वाल्मीकिनगर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
घटना उस समय हुई जब हवाई अड्डा क्षेत्र में छापेमारी करने पहुँची टीम को देखते ही ट्रॉली पर बालू लदा ट्रैक्टर चालक भागने लगा। इसी दौरान एक सिपाही संजय यादव घायल हो गए। ट्रैक्टर पर लगभग 100 सीएफटी बालू लदा था।
फिलहाल आरोपी चालक फरार है। पुलिस ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।