अपनी मांगों के समर्थन में लगाया जोरदार नारा ।
मांग पूरी नहीं होने तक रहेंगे हड़ताल पर।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में एम्बुलेंस चालक व इमरजेंसी टेक्नीशियन अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। उक्त जानकारी एम्बुलेंस चालक रविशंकर सिंह तथा टेक्नीशियन दीपेश कुमार सिंह ने दी।इनका कहना था कि कुशल प्रशिक्षण होने के बावजूद आज भी महज ग्यारह हजार रुपए पर 12 घंटे ड्यूटी करने पर मजबूर हैं।जो बंधुआ मजदूर से भी बद्तर है ।इन लोगों का आरोप है कि राज्य स्वास्थ्य समिति निजी कंपनी को खुली छूट दे चुकी है।कंपनी समान काम का समान वेतन दे। जिसके चलते एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन का शोषण हो रहा है, ।
संविदा कर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वालों में एंबुलेंस चालक रवि शंकर सिंह, रामदरश महतो, राजा कुमार, रविंद्र यादव, लालू महतो, कृष्णा महतो सहित इमरजेंसी टेक्नीशियन दीपेश कुमार सिंह, धनी लाल महतो, जसवंत सिंह, रंजन प्रसाद, पिंटू कुमार, तथा प्रमेश कुमार शामिल हैं।