विद्यालय में पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कराया मामला शांत।
मामला राजकीय प्राथमिक विद्यालय जौकटिया मलाही टोला का।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलाही टोला जौकटिया मैं उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब वर्तमान प्रधानाध्यापक प्रभात राम और पूर्व प्रधानाध्यापक हीरालाल यादव आपस में तू तू मैं मैं करते हुए हाथापाई करने लगे।
मामला चाय पीने को लेकर बताया जाता है।
घटना की सूचना पाकर विद्यालय में पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफिजुर रहमान ने दोनों को फटकार लगाते हुए विवाद को शांत कराया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दोनों को चेताया कि विद्यालय अनुशासन संस्कार और शिक्षा प्रदान करने का मंदिर है। शिक्षक इसके पुजारी है। इसलिए शिक्षकों को आपस में विवाद करके विद्या के मंदिर को अपवित्र नहीं करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।