गायिका इंदू सोनाली आज किसी परिचय की मोहताज नहीं: डी आनंद

0
45

लोकप्रिय गीतों में रातें दिया बुता के, पांडे जी का बेटा हूं, पलंग सागवान के आदि गीतों के नाम उल्लेखनीय है

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

भोजपुरी जगत की लोकप्रिय पार्श्व गायिका इंदू सोनाली आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। हर मंच पर इनके गीत सुनाई देते हैं । भोजपुरी भाषा में बनने वाली 90 फीसदी फिल्मों में इंदु सोनाली के कुछ गीत होते ही हैं। लोकप्रिय गीतों में राते दिया बुता के, पांडे जी का बेटा हूं, पलंग सागवान के आदि गीतों के नाम उल्लेखनीय हैं। मीडिया से रूबरू होते हुए गायिका इंदु सोनाली ने बताया कि मैं बिहार की भाग्यशाली गायिका हूं जो मुझे बॉलीवुड के सुपरस्टार गायक उदित नारायण, सुरेश वाडेकर,मोहम्मद अजीज, विनोद राठौर ,जावेद अली, कुमार शानू, पवन सिंह, विनय बिहारी, आदि नामचीन गायकों के साथ कई गीत गाने का मौका मिला है। मेरा जन्म स्थान जिला भागलपुर और ससुराल दरभंगा है । वर्ष 2009 में बेस्ट प्ले बैक सिंगर अवार्ड,वर्ष 2009 में ही ईटीवी बिहार अवार्ड प्राप्त हो चुका है। भोजपुरी फिल्मों में गायन की बात करें तो भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होई का हिट गीत ए हो मोर राजा टाइटल सॉन्ग गाने का मौका इन्हें मिला था। इन्होंने आगे बताया कि अब तक मैं तमिल ,उड़िया ,भोजपुरी, मैथिली, मगही,अंगिका, हिंदी, बंगाली, मराठी और गुजराती भाषाओं के गीत गा चुकी हूं । महारानी 2 हिंदी वेब सीरीज मूवी में इन्होंने गाकर बॉलीवुड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। लगभग 2000 फिल्मों में इंदु सोनाली अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं । ऐसे कुल गानों की बात करें तो लगभग 10000 से ज्यादा गीतों के लिए इन्होंने अपना स्वर दिया है। नए कलाकारों को क्या टिप्स देना चाहेंगी आप , यह पूछे जाने पर पार्श्व गायिका इंदु सोनाली ने कहा कि नए कलाकारों को हर दिन रियाज करना चाहिए, बिना अच्छा रियाज के आप सफल गायक नहीं बन सकते। संगीत की प्रारंभिक शिक्षा इन्हें इनके पिताजी स्वर्गीय गेनालाल से मिली।अपनी मधुर और सशक्त आवाज से उन्होंने अब तक लगभग 10000 से अधिक गीतों को स्वर दिया है। भोजपुरी फिल्मों के साथ इनके लोकगीत,भजन, ग़ज़ल और पारंपरिक गीतों को विभिन्न पारंपरिक त्यौहारों में भी सुना जा सकता है। संगीत की शिक्षा इन्हें विरासत में मिली है । इनके पिता कुशल गायक और कलाकार थे। वहीं पति रणजीत मिश्रा ने भी इनके करियर को ऊंचाई देने में महत्वपूर्ण योगदान किया है। शुरुआती दौर में पटना के प्रदीप पी जी सुपर साउंड स्टूडियो में भी सैकड़ो गीत गाकर इन्होंने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। जब भी मुंबई से बिहार आती हैं तो इनकी ज्यादातर रिकॉर्डिंग अब m4u स्टूडियो पाटलिपुत्र पटना में होती है। जिसका संचालन संगीत निर्देशक मनोज कुमार करते हैं। इंदू सोनाली ने बिहार के लोकप्रिय गीतकार विनय बिहारी और डी. आनंद की कई रचनाओं को भी अपना स्वर दिया है। आगे उन्होंने बताया कि हमारा जन्म बिहार के भागलपुर जिले में हुआ है। वर्तमान समय में कुछ दिन मुंबई और कुछ दिन बिहार में बिताती हूं। हमारे गीतों को दर्शकों द्वारा वर्तमान दौर में भी काफी पसंद किया जाता है । भोजपुरी एक समृद्ध भाषा है। जिसे भारत के साथ-साथ अन्य कई देशों में सुना जाता है। वर्तमान समय में कुछ पारंपरिक गीतों को मैंने स्वर दिया है। जिसे लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कुछ कवर सॉन्ग भी रिलीज हुए हैं। जिसे श्रोताओं का विशेष प्यार मिल रहा है। भोजपुरी जगत में कई बड़े सम्मानों से सम्मानित हो चुकी हैं गायिका इंदु सोनाली। कई बड़े महोत्सव में इन्हें जिला प्रशासन और बिहार सरकार द्वारा सम्मान प्राप्त हो चुका है। गायक एवं अभिनेता डी. आनंद ने अपनी रिकॉर्डिंग के दौरान उनकी तारीफ करते हुए कहा कि इनकी मधुर आवाज की जितनी भी तारीफ की जाए कम है । मुझे इनके छठ गीतों पर अभिनय करने का मौका मिला है, जो छठ पूजा का गीत काफी लोकप्रिय हुआ था। विभिन्न महोत्सव और बड़े मंचों पर एंकरिंग करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। सचमुच भोजपुरी जगत को सुपरहिट गायिका इंदु सोनाली ने अपने गायन से गौरवान्वित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here