रेल प्रबंधन के सख्त अभियान का बड़ा असर, बिना टिकट और अनियमित यात्रियों पर कार्रवाई तेज

0
38

38 हजार से अधिक मामलों में हुई जांच, करोड़ों की वसूली से यात्री अनुशासन में सुधार!

रमेश ठाकुर
रामनगर – नरकटियागंज प०चम्पारण (बिहार)
3-09-2025

आगरा मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान में एक बार फिर शानदार उपलब्धि हासिल की है। अगस्त 2025 में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कुल 38,543 मामलों में कार्रवाई कर 2.28 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया, जो न केवल पिछले वर्ष अगस्त 2024 में दर्ज 1.39 करोड़ रुपये की तुलना में 64.26% अधिक है बल्कि इस वर्ष निर्धारित 1.92 करोड़ रुपये के लक्ष्य से भी 19.19% अधिक है। यह उपलब्धि उत्तर मध्य रेलवे के राजस्व बढ़ोतरी के साथ-साथ यात्रियों में टिकट व्यवस्था के प्रति अनुशासन लाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

मंडल रेल प्रबंधक श्री गगन गोयल के कुशल निर्देशन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री हर्षिकेश मौर्य के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग ने व्यापक स्तर पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेनों, स्टेशनों और मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर औचक जांच कर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने, धूम्रपान करने वाले यात्रियों तथा अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

जांच से मिले उल्लेखनीय परिणाम

बिना टिकट यात्रा – 19,185 मामलों से 1.34 करोड़ रुपये की वसूली

अनियमित यात्रा – 19,347 मामलों से 93.88 लाख रुपये की आय

बिना बुक लगेज – 11 मामलों से 10,830 रुपये की वसूली

कुल मिलाकर इन कार्रवाइयों से अगस्त 2025 में 2.28 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि अगस्त 2024 में 26,611 मामलों से केवल 1.39 करोड़ रुपये की आय दर्ज की गई थी। इस प्रकार इस वर्ष आय में बड़ी छलांग दर्ज की गई है, जो आगरा मंडल के लिए एक रिकॉर्ड उपलब्धि कही जा सकती है।

जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि टिकट चेकिंग अभियान को और अधिक गति देते हुए चेकिंग स्क्वॉड द्वारा ट्रेनों में दिन-रात औचक जांच की जा रही है। मंडल के प्रमुख स्टेशनों और विभिन्न रेल खंडों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर प्रभावी रोक लग सके।

उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान हमेशा वैध टिकट साथ रखें, स्टेशन एवं रेल परिसर में गंदगी न फैलाएँ और रेलवे की स्वच्छता एवं नियमों का पालन करें। यह अभियान यात्रियों की सुविधा और रेल सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में निरंतर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here