शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा के कैलाश नगर स्थित निवासी नारैनापुर घाट में मंगलवार को सुबह 10 बजे 32 वर्षीय रौशन कुमार गंडक नदी में डूब गया। जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा तलाश किया गया। लेकिन रौशन कुमार का पता नहीं चल पाया। बगहा दो अंचलाधिकारी रवि प्रकाश चौधरी ने बताया कि बुधवार को एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर गंडक नदी में रौशन कुमार को ढूंढा जा रहा है। रौशन कुमार की गंडक नदी में डूबने की सूचना मंगलवार को मिली। इसके बाद प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की सहायता से उसे ढूंढा जा रहा है। वही रौशन कुमार के परिजनों का रो रो का बुरा हाल है। कई सालों से प्रशासन के द्वारा और स्थानीय लोगों के द्वारा नदी में नहीं नहाने और छोटी नावो में जाने की मनाही की गई। उसके बावजूद भी लोग नदी में जा रहे। कई हदसे नारैनापुर घाट पर हुई है। उसके बाद भी स्थानीय युवकों में जागरूकता नहीं है। इसके बावजूद भी कम उम्र के युवक नदी में डूबते नजर आ रहे हैं। वहीं प्रशासन द्वारा नदी के तेज बहाव में नदी पार करने और नहाने से बचने को कहा गया।