मांझा पश्चमी सरकार पँचायत भवन पर लगा राजस्व शिविर

0
39

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़ /गोपालगज। जमाबन्दी में सुधार करने तथा आपसी बटवारा कर जमाबन्दी अलग कराने के लिए मांझा पूर्वी पँचायत और मांझा पश्चमी पँचायत के जमाबन्दी धारकों के लिए मांझा पश्चमी सरकार पँचायत भवन पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जमाबन्दी धारकों ने अपने अपने जमाबन्दी में सुधार हेतु आवेदन दे रहे थे । जिन जमाबन्दी धारक को मालूम नही है कि जमाबन्दी में सुधार करने के लिए तथा जमाबन्दी अलग कराने के लिए कौन कौन से डॉकमेन्ट देना है वैसे जमाबन्दी धारक को अंचला धिकारी मुन्ना कुमार और राजश्व कर्मचारी शशिभूषण सिंह के द्वारा बताया जा रहा था कि जमाबन्दी में सुधार कराने के लिए खतियान और मालगुजारी रसीद लगाना आवश्यक है जमाबन्दी अलग कराने के लिए आपसी बटवारा का सिडियूल तथा वंशावली और खतियान आवेदन के साथ लगाना होगा जमाबन्दी धारक की मृत्यु हो गयी है तो उत्तराधिकारी अपना नाम जमा बंदी में जोड़वाना चाहते है जमाबन्दी धारक की मृत्यु प्रमाण पत्र वंशावली एवं खतियान तथा मालगुजारी रसीद और शपथ पत्र आवेदन के साथ लगा कर जमाबन्दी में उत्तराधिकारी अपना जोड़वा सकते है । सरकार के द्वारा भूमि विवाद को समाप्त करने के उद्देश्य से राजस्व महा अभियान चला कर पंचायतों में शिविर का आयोजन कर जमाबन्दी में सुधार करने हेतु आवेदन ली जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here