ऑनलाइन पोर्टल पर बढ़ी बिक्री, खादी बनी आधुनिक फैशन का हिस्सा!
रमेश ठाकुर
रामनगर – नरकटियागंज प०चम्पारण (बिहार)
03-09-2025
पटना। बिहार खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड का ऑनलाइन पोर्टल www.biharkhaadi.com देशभर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अब बिहार खादी के उत्पाद न केवल राज्य तक सीमित हैं बल्कि पूरे भारत में अपनी पहचान बना रहे हैं। खासकर दक्षिण भारत में इनकी बिक्री ने नया रिकॉर्ड कायम किया है, जहां अकेले इस क्षेत्र का योगदान कुल बिक्री का 34% रहा है।
बिहार खादी के ई-कॉमर्स टीम से मो. अफजल आलम ने बताया कि तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में बिहारी खादी उत्पादों की ऑनलाइन मांग सबसे अधिक रही। बिहारी गमछा और सिल्क साड़ियां यहां के ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी हैं और खादी के प्रति लोगों की रुचि लगातार बढ़ रही है।
दक्षिण भारत के बाद उत्तर भारत बिक्री में दूसरे स्थान पर रहा, जहां कुल 28% योगदान दर्ज किया गया। इसमें बिहार और उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहे। वहीं, पश्चिम क्षेत्र में 15% और पूर्व क्षेत्र में 10% बिक्री हुई, जिसमें क्रमशः महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल का योगदान सबसे अधिक रहा।
राज्य सरकार द्वारा खादी को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों का सीधा असर भी बिक्री पर दिख रहा है। अब खादी सिर्फ परंपरा तक सीमित नहीं है, बल्कि एक आधुनिक और पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ विकल्प के रूप में तेजी से उभर रही है। शहरी क्षेत्रों में भी युवा पीढ़ी खादी परिधान को अपनाने लगी है।
ई-कॉमर्स पोर्टल www.biharkhaadi.com के माध्यम से बिहार खादी को देश के हर कोने तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। लगातार बढ़ती ऑनलाइन मांग यह साबित करती है कि बिहार खादी का ब्रांड अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर रहा है और विशेष रूप से दक्षिण भारत इसका सबसे बड़ा बाजार बन चुका है।