रमेश ठाकुर
रामनगर – नरकटियागंज,
प०चम्पारण (बिहार)
02-09-2025
एटा जंक्शन। दिनांक 02 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा श्री अभिषेक वर्मा ने जीआरपी थाना एटा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस व अन्य अभिलेखों की गहन जाँच की। थाना कार्यालय की साफ-सफाई, अपराध व विवेचना संबंधी रजिस्टर, मालखाना, इंडेक्स, हिस्ट्रीशीट व रजिस्टर नंबर 8 को भी चेक किया गया, जिनका रखरखाव संतोषजनक पाया गया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सजग एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य हेतु हेड कांस्टेबल संजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र व ₹500 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके बाद श्री वर्मा ने रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में अपराधों की रोकथाम हेतु वांछित, वारंटी व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, प्रभावी पैरवी, माल निस्तारण एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए विशेष चेकिंग व रात्रि गश्त को और सशक्त किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध वेंडरों की रोकथाम व गिरफ्तारी कर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए, ताकि यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी जीआरपी एटा, रीडर अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।