महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार के लिए दस हजार रुपए से दो लाख रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
सोमवार को पंचायत भवन परिसर मझौलिया में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश की देखरेख में बिहार सरकार की बहु चर्चित महिला स्वरोजगार योजना शिविर आयोजित किया गया। जिसमें एलईडी प्रसारण के माध्यम से इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बिहार सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रत्येक परिवार में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वकांक्षी पहल की है। ग्रामीण विकास विभाग में सोमवार को मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना की मार्गदर्शिका जारी करते हुए स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार प्रारंभ करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
योजना का मूल उद्देश्य है कि हर परिवार की कम से कम एक महिला स्वरोजगार के माध्यम से उद्यमी के रूप में स्थापित हो सके। इसके तहत शुरुआती तौर पर महिलाओं को दस हजार रुपए की प्रथम किस्त के रूप में दी जाएगी,।इसके बाद उनके उद्यम का आकलन करने पर आवश्यकता अनुसार दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
शिविर के आयोजन में उप मुखिया पार्वती देवी सुनील कुमार सांझा देवी तेतरी देवी अलीराज हुसैन भिखारी देवान कृष्णा महतो रंजन पटेल प्रदीप राम रूपेश कुमार पांडे अजय कुमार मंजू देवी गीता देवी सुबोध पासवान शंभू भारती आदि की सराहनीय भागीदारी देखी गई।
मुखिया सत्य प्रकाश ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि बिहार सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठावें। इसके लिए जो नियमावली बनाई गई है उसका पालन करते हुए अपना-अपना आवेदन अवश्य करें।