दिव्यांगजन को मिला सहारा, व्हीलचेयर और ट्राईसाइकिल का वितरण- तुषार सिंह

0
60

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारन, बिहार

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल क्षेत्र के डुमरिया माई स्थान परिसर में आयोजित विशेष शिविर में दिव्यांगजनों के बीच ट्राईसाइकिल और व्हीलचेयर का वितरण किया गया। इस अवसर पर दर्जनों असहाय महिला-पुरुषों और दिव्यांग छात्रों को सहारा मिला। जैसे ही उन्हें व्हीलचेयर और ट्राईसाइकिल सौंपी गई, उनके चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगी। शिविर में मौजूद दिव्यांगों ने कहा कि अब उन्हें चलने-फिरने और पढ़ाई-लिखाई करने में काफी सुविधा होगी। अब तक वे दूसरों के सहारे ही बाहर निकल पाते थे, लेकिन इन साधनों के मिलने से उनकी दैनिक जिंदगी आसान हो जाएगी।

इस वितरण कार्यक्रम की पहल भाजपा नेता सह समाजसेवी श्वेत मणि सिंह उर्फ तुषार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित और असहाय लोगों की सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बगहा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में दिव्यांगजनों के बीच चरणबद्ध तरीके से व्हीलचेयर और ट्राईसाइकिल बांटे जा रहे हैं। इसी कड़ी में डुमरिया परिसर में कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों तक यह सुविधा पहुंचाई गई। तुषार सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि विधानसभा क्षेत्र के हर दिव्यांगजन तक इस तरह की सुविधा पहुंचे, ताकि कोई भी व्यक्ति समाज से कटकर न रह जाए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा सामग्री वितरण का भी आयोजन किया जाएगा।

स्थानीय ग्रामीणों और उपस्थित लोगों ने भाजपा नेता तुषार सिंह के इस प्रयास की जमकर सराहना की। उनका कहना था कि समाज में इस तरह की पहल से न केवल जरूरतमंदों को सहारा मिलता है, बल्कि सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। कैंप में शामिल दिव्यांगजन और उनके परिजन खुशी-खुशी अपने साधनों को लेकर घर लौटे। वहां का माहौल उत्साह और संतोष से भरा नजर आया।मौके पर जिला पार्षद रहे सोनू यादव,मुखिया दुर्गेश ठाकुर जदयू नेता दयाशंकर सिंह,भाजपा नेता मनोज सिंह,भुलन साह, बबलू कुमार, इत्यादि कई लोगों की उपस्थिति रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here