मांझागढ़ के 11 महावीरी अखड़ा समिति पर दर्ज हुई एफआईआर

0
10

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़ /गोपालगज । 26 अगस्त को तीज व्रत के अवसर मांझागढ़ में विभिन्न गांव में महावीरी अखड़ा का आयोजन किया गया था जिसमें प्रशासन के द्वारा आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम कराने तथा डीजे बजाने एवं अश्लील गीत बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया था । परन्तु अखड़ा समिति के द्वारा प्रशासन के द्वारा लगाए प्रतिबन्ध का प्रवाह किये बिना महावीरी अखड़ा के दौरान डीजे बजाने तथा आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम पूरे जोश के साथ कराया गया था परन्तु स्थानीय प्रशासन और मांझागढ़ थाना प्रभारी के मुस्तैदी से महावीरी अखड़ा जुलूस और महावीरी अखड़ा मेला शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया महावीरी अखड़ा मेला करीब एक सप्ताह बीतने के बाद मांझागढ़ थाना प्रभारी के द्वारा सितंवर में 11 महावीरी अखड़ा समिति पर एफआईआर दर्ज की गई है । एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिलते ही महावीरी अखड़ा समितियों में हड़कम्प मच गई है । प्रशासन के द्वारा लगाए गए प्रतिबन्ध के उलंघन कर डीजे बजाना और आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम कराना महावीरी अखड़ा समिति को पड़ गया भारी महावीरी अखड़ा समिति को ये लग रहा था कि शांति पूर्ण महावीरी अखड़ा मेला सम्पन्न हो गया तो प्रशासन के द्वारा एफआईआर नही की जाएगी अगर प्रशासन के द्वारा एफआईआर करना होता तो हो गया होता परन्तु एक सप्ताह बाद महावीरी अखड़ा समिति पर एफआईआर दर्ज पर खलबली मच गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here