औरंगाबाद : चलंत दरिद्र नारायण भोज से दी गई मानवता की मिसाल

0
385

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारन, बिहार

औरंगाबाद। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय दिनेश कुमार मिश्रा की पाँचवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को स्वरांजलि सेवा संस्थान की ओर से चलंत दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान रमेश चौक, दानी बिगहा, सिन्हा कॉलेज रोड, गांधीनगर, एमजी रोड सहित विभिन्न स्थानों पर दिव्यांगजनों, मानसिक रूप से अस्वस्थ और जरूरतमंद लोगों के बीच फूड पैकेट, लड्डू व बिस्किट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दिवंगत पत्रकार के पुत्र अमरेश कुमार मिश्रा एवं सुमित कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी ने बताया कि स्वर्गीय मिश्रा गरीबों और वंचितों की आवाज बुलंद करने वाले पत्रकार रहे, जिन्हें उनकी मानवीय सोच और सेवा भावनाओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने कहा कि स्वर्गीय मिश्रा की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष दरिद्र नारायण भोज का आयोजन कर उनकी स्मृति को जीवित रखा जाता है।

ज्ञात हो कि स्वर्गीय मिश्रा की कई प्रभावशाली खबरों के आधार पर वाल्मीकिनगर एवं बगहा विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्य कराए गए। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के विकास में भी उनका योगदान अविस्मरणीय रहा।

कार्यक्रम में संस्था के सचिव अखिलानंद, कोषाध्यक्ष शिवचंद्र शर्मा, वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार, महिला समाजसेवी अंजु देवी, अमित कुमार, सुनील कुमार, गौरव कुमार, बिरजा यादव, बबलू सिंह एवं महेंद्र शर्मा सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here