कार्य में लापरवाही पर दो दरोगा निलंबित

0
61

मझौलिया थाना में पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार

मझौलिया थाना में रविवार को देर संध्या एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं। एसपी ने थाना परिसर का गहन निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की। उक्त जानकारी रविवार के रात्रि 12:00 बजे दिया गया।बताया गया कि इस दौरान कर्तव्यहीनता और लापरवाही बरतने के आरोप में सरिसवा ओपी 112 के दरोगा अखिलेश कुमार तथा मझौलिया थाना में कार्यरत दरोगा अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि कानून-व्यवस्था में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने थाना के अन्य पुलिसकर्मियों को भी समय पर ड्यूटी करने, जनता की शिकायतों का तत्काल निवारण करने और थाना परिसर को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया।औचक निरीक्षण की कार्रवाई से थाना परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने इसे एक सख्त संदेश के रूप में लिया कि अब किसी भी स्तर पर कोताही बरतना भारी पड़ सकता है। जिले में पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।
निरीक्षण के दौरान मझौलिया थाना में तैनात सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here