पलायन खत्म करने और किसानों-छात्रों के लिए काम करने का संकल्प,अमनौर से उठा बदलाव का स्वर, भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम की मांग तेज!

0
27

रमेश ठाकुर
रामनगर – नरकटियागंज प०चम्पारण (बिहार)
01-09-2025

अमनौर (सारण)। अमनौर विधानसभा क्षेत्र के विक्रम कैतुका स्थित गोपाल ब्रह्म बाबा परिसर रविवार को जनसैलाब से गूंज उठा। बिहार बदलाव सभा में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भारी मौजूदगी ने साफ कर दिया कि जनता अब बदलाव के मूड में है।

जन सुराज अभियान के संभावित प्रत्याशी उज्ज्वल कुमार छोटू ने सभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा – “अगर जनता मुझे विधानसभा भेजती है तो मेरा पूरा विधायक वेतन क्षेत्र की जनता को समर्पित होगा। राजनीति मेरे लिए सेवा है, और अमनौर का हर गली-गांव मेरा परिवार है।”

छोटू ने कहा कि वे पलायन जैसी सबसे बड़ी समस्या को खत्म करने, किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए संघर्ष करेंगे।

सभा का सबसे बड़ा आकर्षण रहे जन आंदोलनकारी मनीष कश्यप। उनके मंच पर पहुंचते ही तालियों और नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। उन्होंने कहा – “प्रशांत किशोर का जन सुराज अभियान राजनीति का विकल्प नहीं बल्कि एक सामाजिक क्रांति है। बिहार का हर युवा बदलाव चाहता है और अब यह बदलाव कोई रोक नहीं सकता।”

मंच से वक्ताओं ने भ्रष्टाचार और नेताओं की मिलीभगत पर तीखे हमले किए और जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए आगे आने का आह्वान किया।

सभा में उमड़े जनसैलाब ने संकेत दे दिया कि अमनौर से उठी यह आवाज अब पूरे बिहार में गूंजने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here