सिवान बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सिवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब हत्याकांड का आरोपी धर्मेंद्र यादव पुलिस को चकमा देकर भागने लगा. मातानपुरा निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई.मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सिवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या के मामले में फरार धर्मेंद्र यादव बाबा मोड़ के पास अपने ठिकाने पर मौजूद है.जानकारी के आधार पर पुलिस ने सुबह-सुबह उसके ठिकाने पर छापेमारी की. पुलिस टीम जैसे ही धर्मेंद्र के ठिकाने पर पहुंची, आरोपी ने खुद को घिरा देखकर हथियार निकाला और फायरिंग शुरू कर दी.धर्मेंद्र यादव की ओर से की गई फायरिंग के बाद पुलिस के पास जवाबी कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. एसपी के अनुसार, आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया.