अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
पुलिस ने रविबार के दिन आधा दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा।जानकारी थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने दी।उन्होंने बताया की माननीय न्यायालय के द्वारा जारी निर्गत वारंट के आलोक में भटवलिया के महबूब मियां, रामनगर बनकट के दिलमहम्मद मियां और सादिक मियां, पुरशोतीमपुर के हवलदार मियां, लालसरैया के अवध सहनी तथा बरवां के मुन्ना तिवारी को जेल भेजा गया।