अजय गुप्ता भितहा पश्चिम चंपारण, बिहार
भितहा। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेडहा में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में तीन शिक्षकों — नूरुल होदा, आकाश राज एवं भोली महतो को अन्य विद्यालय में तबादला होने पर भावभीनी विदाई दी गई।इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं बच्चों ने शिक्षकों को अंगवस्त्र, फूलमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके स्नेह, मार्गदर्शन और शिक्षा को हमेशा याद रखा जाएगा।वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक ही समाज के निर्माणकर्ता होते हैं, और इन तीनों शिक्षकों का योगदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा। वही विशिष्ट शिक्षक नूरुल होदा ने कहा कि संबोधित करते हुए कहा कि यहां के सभी लोग बड़े नेक दिल के लोग हैं और हमेशा हमारे दिल में रहेंगे! इतने का सभी अभिभावक को सफर बहुत साथ दिया ! और मुझे कभी एहसास ही नहीं हुआ कि आप लोग मेरे परिवार से अलग है वो व्यक्तिगत या पारिवारिक जीवन में आप सब साथ खड़े थे यही कहते हुए उनकी आंखे नम हो गईं! सभी साथ प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष बिनोद यादव, प्रखंड शिक्षक संघ सचिव रविंदर कुशवाहा,
शिक्षक शराफत अली, कमलेश गुप्ता, शतीश यादव, जावेद अख्तर, आजाद अंसारी, राजकुमार गोंड, शाहबाज आलम, नूर हसन, मुखिया संजय यादव, समाजसेवी जमालुद्दीन अंसारी, सरपंच प्रतिनिधि संजय यादव, समाजसेवी फारस अंसारी, मुकेश गोंड, शेख मेराज, सभी शिक्षक एवं अभिभावक व सम्मानित जनप्रतिनिधियों मौजूद
रहे