बगहा में भाजपा नेता तुषार सिंह का बड़ा ऐलान

0
61

दो सितंबर को 40 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर वितरण होगा लक्ष्य ।

पूरे विधानसभा मे 100 व्हीलचेयर दिव्यांगजनों को दिया जाएगा ।

10 दिन बाद लगेगा निःशुल्क मेडिकल कैंप

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार


बगहा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के भावी प्रत्याशी एवं युवा नेता तुषार सिंह ने समाजसेवा की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने घोषणा की है कि आगामी दो दिसंबर को अपने आवास पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर 100 दिव्यांगजनों के बीच व्हीलचेयर का वितरण किया जाएगा।

तुषार सिंह ने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए कार्यरत रहते हैं और राजनीति उनके लिए केवल सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि अगर एक छोटी सी पहल भी किसी के जीवन में सहूलियत और खुशियां ला सके, तो उसे जरूर करना चाहिए। इसी सोच से दिव्यांग भाइयों को व्हीलचेयर देने का निर्णय लिया गया है।”

इसके साथ ही तुषार सिंह ने एक और घोषणा करते हुए बताया कि कार्यक्रम के 10 दिन बाद बगहा विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा। इस मेडिकल शिविर में सभी ग्रामीणों और जरूरतमंदों के लिए मुफ्त इलाज और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहे लोगों को इस कैंप का सीधा लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि बगहा क्षेत्र में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और गरीब परिवार रहते हैं, जो संसाधनों की कमी से बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहते हैं। ऐसे में तुषार सिंह की यह पहल उनके लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।

स्थानीय लोगों ने तुषार सिंह की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। ग्रामीणों का मानना है कि राजनीति का असली उद्देश्य आम जनता के जीवन में बदलाव लाना होना चाहिए और तुषार सिंह का यह कदम उसी दिशा में एक सकारात्मक संदेश है। दो दिसंबर को होने वाले इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here