चाकू मार कर युवक को किया घायल।

0
93

बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर।

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार

थाना क्षेत्र के बरवा सेमरा घाट पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 बघमबरपुर में चाकू मार कर युवक को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
घायल देवानंद सिंह उम्र 32 वर्ष का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में रविवार को डॉ सुरेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जी एम सी एच बेतिया रेफर कर दिया गया।
घायल देवानंद सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर स्थानीय मठ पर डोल रखा गया था। छठी हार के दिन भोज का प्रबंध किया गया था। रात्रि करीब 11:00 आरोपित सुनील दास दिनेश दास नागेंद्र दास सनोज दास और सिकंदर कुमार आदि आकर गाली गलौज करने लगे। आयोजन समिति द्वारा अगले दिन पूछताछ की गई तो सभी आरोपित फिर से गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। रविवार की सुबह लगभग 9:00 सभी आरोपित डॉक्टर रामभरोस सिंह के पुत्र देवानंद सिंह के साथ मारपीट करते हुए सुनील दास ने पीठ पर चाकू से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
घायल के परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुरेश कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया।
घायल के पिता डॉ रामभरोस सिंह ने भी सुनील दास दिनेश दास नागेंद्र दास सनोज दास और सिकंदर कुमार को आरोपित किया है।
थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही अनुसंधान शुरू कर दिया जाएगा।
इस संदर्भ में आरोपितों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।
बताते चले की घायल देवा नंद सिंह मछली पालन का व्यवसाय करते हैं। उनके हैचरी प्लांट का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्ष 2019 में किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here