श्री दुर्गा ज्वैलर्स एवं बर्तन दुकान में सेंध मारी कर चोरी।

0
151


7 लाख मूल्य के आभूषण और 25 हजार नगद की हुई चोरी।अपराधियों के हौसले बुलंद।


स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल।


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


एक बार फिर से पासवान चौक सुर्खियों में आ गया है। जहां बीती रात्रि अपराधियों ने श्री दुर्गा ज्वैलर्स एवं बर्तन दुकान में सेंधमारी कर 7 लाख रुपए के आभूषण और 25 हजार नगद चुरा कर आसानी से भाग खड़े हुए। संचालक सूरज सोनी ने बताया कि अपराधी दीवार से सेंध मारी कर दुकान में दाखिल हुए और बड़ी आराम से दुकान में रखा लगभग 7 लाख रुपए मूल्य के आभूषण के साथ-साथ 25 हजार नगद चुरा कर भाग खड़े हुए। दुकान के अंदर की स्थिति से अनुमान लगाया जाता है कि अपराधियों ने दुकान के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देते समय काफी समय बिताया था।
इस बाबत संचालक द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया। आसपास के स्थानीय व्यापारियों और लोगों से पूछताछ शुरू कर दिया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
थानाध्यक्ष का कहना है कि बहुत जल्द इस चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्ती पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here