रमेश ठाकुर
रामनगर – नरकटियागंज, प०चम्पारण (बिहार) 29-08-2025
बेतिया, 28 अगस्त 2025।
बेतिया पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन और 1 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से साइबर अपराध के नेटवर्क पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। जानकारी के अनुसार, बेतिया साइबर थाना कांड संख्या 34/25 दिनांक 16 जुलाई 2025 का प्राथमिक अभियुक्त वाशिम अंसारी उर्फ लड्डू, पिता अमीन अंसारी, निवासी – जोकटिया चौबे टोला, थाना मझौलिया, जिला पश्चिम चंपारण (बेतिया) लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में 26 अगस्त 2025 को विशेष टीम ने उसे दबोच लिया।गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन और एक एटीएम कार्ड जब्त किया। बरामद मोबाइल की जांच के बाद कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंच बनाई जा सकेगी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।बेतिया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइबर अपराध जैसे मामलों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में लगातार छापेमारी और तकनीकी निगरानी के जरिए ऐसे अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या ऑनलाइन लेन-देन की सूचना तुरंत साइबर थाना को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।