रमेश ठाकुर,
रामनगर – नरकटियागंज, प०चम्पारण (बिहार)
29-08-2025
सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने के मामले में बेतिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस कांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। यह मामला बेतिया साइबर थाना कांड संख्या 20/25, दिनांक 22 मई 2025 का है। पीड़िता महिला ने थाने में आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए थे कि उसके पति ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसे मानसिक प्रताड़ना देते हुए लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। आवेदन मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में बुधवार, 27 अगस्त को पुलिस ने आरोपी दिपक कुमार (पिता- दिनेश शाह, सा० बरवत सेना, वार्ड न० 39, थाना- बेतिया मुफ्फसिल, जिला- पश्चिम चम्पारण) को दबोच लिया। छापेमारी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसमें महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने की संभावना है। गिरफ्तार आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की आगे गहन जांच कर रही है, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की मिसाल कायम हो।