अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
आगामी दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए बीती संध्या स्थानीय संस्कृत महाविद्यालय परिसर में प्रसिद्ध व्यवसायी उमेश प्रसाद बरनवाल की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आयोजन समिति के सदस्य गोलू श्रीवास्तव के द्वारा पिछले वर्ष के आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसको सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
सचिव अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से पिछले वर्ष के आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया तथा आगामी दुर्गा पूजा के आयोजन में तन मन धन से सहयोग देने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चलंत मूर्ति का निर्माण कराया जाएगा जो आकर्षण का केंद्र बिंदु बनेगी।
प्रसिद्ध व्यवसायी विनोद जायसवाल ने माता भक्तों से अपील किया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के आयोजन में सहयोग करें तथा सहयोग देने में पूरी तरह समर्पित रहे। उन्होंने बताया कि मेला में आए श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन की व्यवस्था रहेगी।
बताते चले की स्थानीय संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित दुर्गा पूजा पूरे प्रखंड में आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र बना रहता है। श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ती है। दुर्गा पूजा समिति सदस्य और पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
बैठक में मुखिया सत्य प्रकाश सुधीर शर्मा संजय कुमार श्रीवास्तव रंजन कुमार पटेल आनंद कुमार प्रदीप सिंह विकास सिंह विक्की कुमार सिंह पंकज कुमार शर्मा मुकेश कुमार शर्मा संजय कुमार पटेल ललन बैठा अजीत कुमार राजेश कुमार शाह मुन्ना कुमार बृजेश कुमार कुशवाहा पंडित बासन तिवारी आदि उपस्थित थे।