अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
मझौलिया प्रखंड के हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर 15 में नल जल का टँकी क्षतिग्रस्त हो जाने से आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया ।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 8 महीने से टँकी फूटा हुआ है ।इसके बारे में कई बार विभाग को लिखित आवेदन भी दिया गया मौखिक भी कहां गया और टेलीफोन से भी इसकी शिकायत की गई लेकिन अभी तक इस पर विभाग का कोई ध्यान नहीं है। जिसको लेकर ग्रामीणों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है,।इस प्रदर्शन करने वालो में सऊद आलम, फिरोज शाह, शेख महेबुल, नशिम आलम, महंत महतो, साहेब मियां, शेख अदालत आदि शामिल थे।