बेतिया से उठेगी विपक्ष की हुंकार, राहुल-तेजस्वी संग निकलेगी वोट अधिकार यात्रा- जावेद अख्तर

0
128

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा, राजद प्रवक्ता जावेद अख्तर ने गुरुवार को को प्रेसवार्ता कर अपना मैनिफेस्टो जारी किया और केंद्र एवं राज्य सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, किसान-बेरोजगार परेशान हैं, लेकिन सरकार सिर्फ जुमलेबाज़ी कर रही है। अब जनता को जागना होगा और वोट के अधिकार से जवाब देना होगा।

अख्तर ने ऐलान किया कि 29 अगस्त को प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के तमाम शीर्ष नेता चंपारण दौरे पर आएंगे। इस दौरान बेतिया से वोट अधिकार यात्रा” की शुरुआत होगी। उन्होंने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि “यह यात्रा जनता की आवाज़ को बुलंद करेगी और लोकतंत्र को बचाने का संकल्प है। महागठबंधन का कारवां गांव-गांव और गली-गली तक पहुंचेगा।

भारत निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते हुए अख्तर ने कहा कि अगर आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर काम नहीं करेगा तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। चुनाव आयोग से हमारी अपील है कि वह अपनी गरिमा और संविधान की शपथ का पालन करे।

राजद प्रवक्ता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 29 अगस्त को बेतिया में होने वाली वोट अधिकार यात्रा में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ेगी। इस लड़ाई में हर एक नागरिक की भागीदारी ज़रूरी है, ताकि चंपारण की धरती से सरकार को बड़ा संदेश दिया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here