राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन किया

0
72

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।

अंचल क्षेत्र के रमपुरवा महनवा और अमवा मझार पंचायत में राजस्व महाअभियान के तहत प्रथम शिविर का आयोजन अंचलाधिकारी राजीव रंजन की देखरेख में किया गया। शिविर में भूमि धारकों ने जमाबंदी सुधार हेतु आवश्यक चार प्रकार के कागजातों के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और त्रुटि सुधार के लिए अपने आवेदन जमा किए।अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने शिविर का निरीक्षण करते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अंचल के सभी पंचायतों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से भूमि संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। शिविर में राजस्वकर्मियों और ऑपरेटरों द्वारा रैयतों से प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here